सरकार के दो साल पर 34,600 करोड़ के प्रोजेक्टों का शिलान्यास और लोकार्पण

सरकार के दो साल पर 34,600 करोड़ के प्रोजेक्टों का शिलान्यास और लोकार्पण
X

भीलवाड़ा। राज्य में भजनलाल सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर सरकार 15 दिन तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर जश्न मनाएगी। इन कार्यक्रमों के दौरान एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी, सेमीकंडक्टर पॉलिसी जैसी नीतियों को लागू किया जाएगा।

मुख्य कार्यक्रम 15 दिसंबर को आयोजित होगा। इस दिन 34 हजार 600 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाएगा। इसमें फ्लैगशिप स्कीम के तहत दिए जाने वाले लाभ, जैसे किसान सम्मान निधि और महिलाओं को दी जाने वाली सहायता राशि, सीधे लोगों के अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए जाएंगे।

साथ ही, इस अवसर पर प्रदेश की कई नई नीतियों और नियमों को लागू करने के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

Next Story