सावन के द्वितीय सोमवर को बढलेश्वर शिवलिंग का पीताम्बरी श्रृंगार करके सावन महोत्सव पर्व की शुरुआत

सावन के द्वितीय सोमवर को बढलेश्वर शिवलिंग का पीताम्बरी श्रृंगार करके सावन महोत्सव पर्व की शुरुआत
X

भीलवाड़ा |शहर में प्रसिद्ध शिवलिंग बढलेश्वर महादेव शिवलिंग पीताम्बरी श्रृंगार करके सावन महोत्सव पर्व की शुरुआत की गई एव प्रसाद भोग लगाकर भक्त जनों को महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया । पंडित रामचंद्र मंडिया ने बताया कि सावन माह में मंदिर पर बढलेश्वर शिवलिंग नित नए श्रंगार करके भजन कीतर्न कार्यक्रम भक्तों द्वारा किये जा रहे जो आकषर्ण का केंद्र बना हुआ है ।

सचिव मुरलीधर लोरवाडिया ने बताया कि मंदिर के 51 फीट शिखर पर सतरंगी एल ई डी लाइट लगाकर विशेष विद्युत सज्जा भी की गई मंदिर में प्रतिदिन शाम दो घंटे का सत्संग का आयोजन किया जाता है श्रंगार करने में सेवक रामचंद्र मंडिया , आदि का सहयोग रहा

Tags

Next Story