छठे दिन नदी के बीचो-बीच बैठकर नदी बचाओ आंदोलन जारी

पोटलां। चंद्रभागा नदी बचाओ अभियान के दौरान खजुरिया गांव में नदी के बीच गोवलियां ग्राम पंचायत सहित आसपास के 10 गांवो के लोगों का धरना छठे दिन भी जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत की जमीन है वहां पर हम नदी के किनारे बैठ छ दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन प्रशासन के दबाव से ग्राम पंचायत ने हमें वहां से उठा दिया लेकिन वहां से धरना उठाकर आज हम नदी के बीचो-बीच बैठकर हम हमारी नदी बचाओ का जो आंदोलन है वह कर रहे है लोगों ने यह भी बताया कि प्रशासन के अधिकारी उनके बीच में आए लेकिन अभी तक प्रशासन और प्रदर्शन कर रहे लोगो के बीच में कोई सुलह नहीं बन पाई है और कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे थे लेकिन सभी ने आश्वस्त किया कि हम अधिकारियों से बात करेंगे और आपकी जो समस्या है उसको लेकर समाधान करवाएंगे इस संबंध में भीलवाड़ा सांसद व जिला कलेक्टर को भी लोगों ने ज्ञापन भेजा है। लेकिन 6 दिन गुजरने के बाद में प्रशासन जो है अपने कानों में तेल डालें सोया हुआ है लोगों ने यह भी बताया कि यह जो चंद्रभागा का नदी है पिछले 52 वर्षों से सुखी पड़ी है सरकार ने इसको लीज पर दे दिया है सरकार ने हमारे किसानों के साथ में धोखा किया है और हम प्रशासन से एक ही मांग कर रहे हैं कि हमारी सुनवाई करे।ओर शांतिपूर्ण तरीके से हमारा जो यह धरना जारी है जब तक प्रशासन हमारी मांगे पूरी नहीं करेगा तब तक हमारा यह धरना जारी रहेगा
