अवैध टोपीदार एक नाल बंदूक के साथ एक गिरफ्तार

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) बड़लियास थाना पुलिस ने अवैध टोपीदार एक नाल बंदुक के साथ एक जना गिरफ्तार किया । एएसआई राम सिंह मीणा ने बताया कि कल बुधवार को सूचना मिली की चांदगढ़ गांव में खेत पर एक जने के पास अवैध बंदूक हैं, इस पर टीम ने खेत पर तलाशी की, जहां पर अवैध टोपीदार एक नाल बंदूक के साथ चांदगढ़ निवासी रतन पिता जमना बैरवा को गिरफ्तार किया, जिसको आज न्यायालय में पेश किया जाएगा ।।

Tags

Next Story