तिलहन फसल उत्पादन पर एकदिवसीय कृषक प्रशिक्षण आयोजित

भीलवाड़ा। धोली मगरी, करेड़ा में कृषि विभाग द्वारा NEMO योजना अंतर्गत एकदिवसीय ब्लॉक स्तरीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में तिलहन फसलों — सरसों, मूंगफली, तारामीरा एवं अरंडी — के उत्पादन बढ़ाने संबंधी विभिन्न तकनीकों की जानकारी कृषकों को प्रदान की गई।

कार्यक्रम में अतिथि व्याख्याता रज्जाक मोहम्मद ने सरसों की फसल में लगने वाले कीटों एवं रोगों के नियंत्रण की विस्तृत जानकारी दी। वहीं अतिथि व्याख्याता राजेंद्र पारीक और लादू लाल पुरोहित ने तिलहनी फसलों में जिप्सम, जिंक सल्फेट एवं सल्फर के उपयोग और लाभ के बारे में विस्तार से बताया।

सहायक कृषि अधिकारी एवं नोडल करेड़ा कैलाश चंद्र कहार ने कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कृषकों को दी। कार्यशाला में कुल 100 कृषक मौजूद रहे।

इस अवसर पर कृषि पर्यवेक्षक अमरजीत सिंह मीणा (उमरी), सुमन जाजोरिया (आमदला), कमलेश सांमरिया (लादुवास) एवं धनराज गुर्जर (गोवर्धनपुरा) भी उपस्थित रहे।




Next Story