एक दिवसीय पीयर रिव्यूअर्स (सहकर्मी समीक्षा) प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

भीलवाड़ा। दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (आईसीएआई) के पीयर रिव्यू बोर्ड के तत्वावधान में तथा भीलवाड़ा शाखा द्वारा आयोजित पीयर रिव्यूअर्स हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक शनिवार, 13 दिसंबर को आईसीएआई भवन, पटेल नगर, भीलवाड़ा में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
शाखा अध्यक्ष सीए आलोक सोमानी ने बताया कि पीयर रिव्यू प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को बदलते नियामकीय परिवेश, गुणवत्ता नियंत्रण मानकों एवं नैतिक दायित्वों के प्रति जागरूक करना है, ताकि पेशेवर सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम सदस्यों को व्यावहारिक दृष्टिकोण प्रदान करते हैं तथा ऑडिट एवं आश्वासन सेवाओं में उत्कृष्टता सुनिश्चित करने में सहायक होते हैं।
कार्यक्रम का आयोजन 2 सत्रों में आयोजित हुआ प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता जयपुर से पधारे सीए सुशील जालान ने पीयर रिव्यू की संकल्पना एवं पृष्ठभूमि, इसकी आवश्यकता एवं महत्व, पीयर रिव्यू प्रक्रिया के विभिन्न चरण—योजना, निष्पादन एवं रिपोर्टिंग, पीयर रिव्यूअर की भूमिका एवं जिम्मेदारियां, तकनीकी मानकों, व्यावसायिक मानकों एवं नैतिक मानकों के अनुपालन, आंतरिक गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली के व्यावहारिक पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पीयर रिव्यू का उद्देश्य पेशेवर गुणवत्ता में सुधार, ज्ञान वृद्धि एवं अनुभव साझा करना है।
द्वितीय तकनीकी सत्र के मुख्य वक्ता देहली सीए अनुरुद्ध तिवारी ने क्वालिटी कंट्रोल फ्रेमवर्क के सामान्य एवं विशिष्ट नियंत्रण, आचार संहिता एवं नैतिक मानकों का अनुपालन, ऑडिट डॉक्यूमेंटेशन की गुणवत्ता एवं नियामकीय अपेक्षाएँ जैसे विषयों पर विस्तृत एवं व्यावहारिक प्रस्तुति दी। उन्होंने प्रभावी डॉक्यूमेंटेशन के महत्व को उदाहरणों के माध्यम से समझाया।
शाखा सचिव सीए अक्षय सोडानी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उपयोग सदस्यों को पीयर रिव्यू प्रक्रिया, नवीन दिशानिर्देशों एवं ऑडिट क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम (AQMM) की गहन समझ प्रदान करना रहा। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को वास्तविक केस स्टडी, रिपोर्टिंग प्रारूप तथा अनुपालन से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर व्यावहारिक मार्गदर्शन दिया गया, जिससे वे अपने पेशेवर कार्य में इनका प्रभावी रूप से उपयोग कर सकें।
शाखा उपध्यक्ष सीए दिनेश सुथार ने बताया कि कार्यक्रम में सत्यनारायण लाठी, पुलकित राठी, पुनीत मेहता, अशोक बोहरा, महावीर गाँधी,पुनीत मेहता, अशोक बोहरा, अशोक कांठेड़, राम रतन असावा, प्रिया चौधरी, अंजू अजमेरा, मधुसुदन तोतला, दीपक आगाल, राहुल नाहर, रोहित पोरवाल, सी.पी. मंत्री, शाहरुख़ खान, वैभव चौधरी सहित 100 से अधिक सीए सदस्यों ने पीयर रिव्यूअर्स प्रशिक्षण प्राप्त किया |
