भीलवाड़ा में खादी और ग्रामोद्योग आयोग का एकदिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

X
By - vijay |9 Dec 2025 6:05 PM IST
भीलवाड़ा । राजकीय औद्योगिक संस्थान, भीलवाड़ा में खादी और ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार के तत्वाधान में एकदिवसीय लोक शिक्षण कार्यक्रम (पीईपी) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वाद-विवाद व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें आईटीआई में अध्यनरत विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में खादी और ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार के राज्य निदेशक, डॉ. राहुल मिश्र, उपनिदेशक सूरज पंवार, आईटीआई, भीलवाड़ा व जिला उद्योग केंद्र, भीलवाड़ा के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को खादी और ग्रामोद्योग आयोग की प्रमुख योजनाओं जैसेः प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पी.एम.ई.जी.पी.), ग्रामोद्योग विकास योजना (जी.वी.वाई.), खादी विकास योजन, स्फूर्ति कार्यक्रम इत्यादि योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
Next Story
