एक शाम श्री शीतला माता के नाम 19 को भजन संध्या

X
By - भारत हलचल |18 March 2025 11:59 PM IST
भीलवाड़ा ! जूनावास तेजाजी चौक के पास स्थित श्री शीतला माता मंदिर प्रांगण में 19 मार्च बुधवार रात्रि 8 बजे से प्रभु इच्छा तक विशाल भजन संध्या का भव्य आयोजन होगा तेली समाज प्रदेश प्रवक्ता शिवलाल तेली ने बताया कि, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री शीतला सप्तमी पर्व पर शहर में खुशहाली कामनाओं के प्रति महिलाएं माताजी के गीत गायेगी तत्पश्चात भजन गायक भंवरलाल वैष्णव सहित कहीं कलाकार देंगे भजनो की प्रस्तुतियां जिसे लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा जोरोशोरों पर है सभी भक्तजन कार्यक्रम में पधार कर भजनों का आनंद लें तत्पश्चात श्री शीतला माता का आशीर्वाद ग्रहण करें l
Next Story
