बालिका विद्यालय में डेढ़ सौ स्कूल बैग वितरित किए शाखा भोजरास

बालिका विद्यालय में डेढ़ सौ स्कूल बैग वितरित किए शाखा भोजरास
X

आकोला ( रमेश चन्द डाड) भारत विकास परिषद शाखा भोजरास द्वारा आज स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम शाखा वरिष्ठ सदस्य, संस्कार संयोजक जगदीश कुम्हार की अध्यक्षता व मुख्य अतिथि C.B.E.O आशा लड्डा व विशिष्ट अतिथि कृष्ण पाल सिंह , रामकिशन कुमावत, सुरेश कुमावत, हेमराज शर्मा के सानिध्य में महात्मा गांधी बालिका विद्यालय भोजरास मैं संपन्न हुआ। परिषद सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का तिलक, ओपरना पहना कर स्वागत किया गया।

भामाशाह जगदीश कुम्हार द्वारा स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में परिषद के बारे में, विद्यार्थियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए खेलकूद, अनुशासन, खानपान, बड़ों का सम्मान आदि विषयों पर अपने विचार बच्चों के समक्ष रखें।

आशा लड्डा ने अपने उद्बोधन में परिषद द्वारा किए जा रहे सेवा व संस्कार के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा की वर्तमान परिपेक्ष में परिषद न सिर्फ सेवा का कार्य कर रही है बल्कि बच्चों में संस्कार, भारतीय संस्कृति के बारे में बच्चों को जानकारी देना। आदि विषय पर कार्य कर रही है जिससे समाज शिक्षित, समृद्ध, संस्कारवान बनेगा।

विशिष्ट अतिथि द्वारा भी अपने उद्बोधन में परिषद के द्वारा किये जा रहे कार्य समाज में एक प्रेरणा स्रोत बना हुआ है। परिषद द्वारा रक्तदान शिविर, बाल संस्कार शिविर, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन आदि ऐसे कार्य है जो समाज को मजबूती का आधार देते हैं।

इस कार्यक्रम के अवसर पर शाखा अध्यक्ष भंवरलाल टेलर, शाखा सेवा प्रमुख अशोक अजमेरा, शाखा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रभारी रतन सिंह गहलोत,शाखा संपर्क प्रमुख अशोक मानावत आदि परिषद सदस्य मौजूद थे।

Next Story