चवंरा के हनुमान मंदिर दान पेटी से निकले एक लाख 1015 रुपए

आकोला( रमेश चंद्र डाड ) मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चवंरा के हनुमान जी के यहां मंगलवार को भक्तों की उपस्थिति में दान पेटी खोली गई । इस अवसर पर चंवरा के हनुमान जी विकास समिति के अध्यक्ष बालूराम अहीर, गोपाल गुर्जर ,मदन सुथार ,सुरेश बसेर, सत्यनारायण काबरा ,मोहन राव, दिलीप पोरवाल ,नारायण गुर्जर ,कालू सिंह चौहान, बालू शर्मा ,लादू गुर्जर, दिनेश पोरवाल, लक्ष्मण राणावत , पुजारी बजरंगदास वैष्णव, सांवरमल वैष्णव सहित कई भक्त उपस्थित थे।

Tags

Next Story