बंरूदनी में श्री राम यज्ञ एवं भागवत कथा का 1 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित

बंरूदनी में श्री राम यज्ञ एवं भागवत कथा का 1 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित
X


आकोला (रमेश चंद्र डाड) बरूंदनी स्थित बावड़ी का बालाजी के यहां पूर्व में किए गए श्री राम यज्ञ एवं भागवत कथा के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में बालाजी के यहां पंडित गोविंद द्वारा रुद्राभिषेक व हवन किया गया। इससे पूर्व रात्रि में भजन संध्या व सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम आकोला महंत रामस्नेही दास जी , महंत वैष्णव दास जी विजयपुर, महंत सुंदर दास जी बंरुदनी के सानिध्य में हुआ। प्रकाश ओझा ने सुंदर भजन की प्रस्तुति दी ।गणेश वंदना के बाद राम आएंगे इस दौरान शिव प्रकाश शर्मा , मुरली गट्टाणी ,घनश्याम जोशी, घनश्याम साहू, आयुष सारस्वत, अंशुल सारस्वत, करण सोनीआदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Story