काशीराम जी की खेड़ी गांव को नई पंचायत में शामिल करने का विरोध

काशीराम जी की खेड़ी गांव को नई पंचायत में शामिल करने का विरोध
X

कबराड़िया राकेश जोशी .काशीराम जी की खेड़ी गांव के ग्रामीणों ने बुधवार उप खंड कार्यालय मांडल पहुंचकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पंचायत पुनर्गठन के तहत आलमास पंचायत से निकालकर नवसृजित पंचायत छाज़वो का खेड़ा में शामिल करने पर विरोध जताया। उप खंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए काशीराम जी की खेड़ी गांव को आलमास पंचायत में ही यथावत रखने की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि उनका गांव ग्राम पंचायत आलमास में था। जिसे पंचायत पुनर्गठन में नवसृजित पंचायत छाज़वो का खेड़ा में सम्मिलित कर दिया गया है। नवसर्जित पंचायत उनके गांव से 9 किलोमीटर दूर पड़ती है। जबकि आलमास पंचायत उनके गाँव से महज 1 किमी दूर है। ऐसे में गांव के ग्रामीणों को अब अपने काम के लिए 9 किमी दूर पंचायत जाना पड़ेगा। जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में ग्रामीणों ने उप खंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए गांव को नवसृजित पंचायत में शामिल न करते हुए आलमास पंचायत में ही यथावत रखने की मांग की है

Next Story