सेवादल का संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर 29अगस्त से

सेवादल का संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर 29अगस्त से
X

भीलवाड़ा । सेवादल प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत के निर्देशानुसार एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के मार्गदर्शन में सेवादल कांग्रेस जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष योगेश सोनी ने बताया कि बैठक में 29 से 31 अगस्त तक भीलवाड़ा में आयोजित होने वाले सेवादल संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। शिविर की व्यवस्थाओं के लियॆ समितियों का गठन कर सभी को अवगत कराया गया।

बैठक में सेवादल पूर्व शहर अध्यक्ष गुडविन मसीह , महिला जिलाध्यक्ष अनिता शक्तावत ,युवा संगठन जिलाध्यक्ष दीपक भारद्वाज , शिक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश अमरवाल अतिथि रहे। बैठक को गुडविन मसीह ,चन्द्र प्रकाश अमरवाल ,दीपक भारद्वाज ने सम्बोधित किया और अरुण राय , शिवराज सुराणा ,कय्यूम लौहार , अब्दुल सलाम रंगरेज अनिता पहाड़िया , ममता शर्मा ,श्याम पाराशर और शमां ने विचार रखे। बैठक का संचालन मुस्ताक अली मंसूरी ने किया और आभार प्रदर्शन महासचिव संदीप टेलर ने किया। बैठक का समापन राष्ट्रगान से हुआ। बैठक में कुन्दन शर्मा , महावीर व्यास, साबिर , निशान्त दूत ,मो. हारून बीसायति ,महेश स्वर्णकार , छोटू ,त्रिपुरारी झा ,महिपाल सिंह सोलंकी , हेमन्त सर्वा , असलम ,अनवर ,पप्पू विश्नोई उपस्थित रहे।

Next Story