"ग्रीनवैली विद्यालय"में डॉक्टर्स डे” के शुभ अवसर पर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

भीलवाड़ा |डॉक्टर्स डे” के शुभ अवसर पर "ग्रीनवैली विद्यालय" में एक प्रेरणादायक एवं जागरूकता से परिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों उत्साह एवं उल्लास के साथ भाग लिया l
कार्यक्रम में आराध्या पारीक एवं यशवी शर्मा ने भाषण शैली द्वारा विद्यार्थियों को मंत्रमुग्ध कर दिया l विद्यार्थियों ने कविताएं एवं लघु नाटिका के माध्यम से "डॉक्टर्स" के द्वारा समाज हित के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की, साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान की सराहना की l विद्यार्थियों में कार्यक्रम के प्रति खास उत्साह देखने को मिला l
मुख्य वक्ता विद्यालय निदेशक महोदय डॉ.दिवजोत भाटिया ने विद्यार्थियों की जीवनशैली, स्वास्थ्य ,प्राथमिक उपचार बॉक्स, (First Aid Box), प्राथमिक चिकित्सा के महत्व, पौष्टिक आहार की महता को व्याख्यान शैली में समझाया, उनके मार्गदर्शन, विचारों के द्वारा विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के प्रति सजगता ,सेवाभाव ,कृतज्ञता की भावना की प्रेरणादायक सीख दी,साथ ही उन्होंने बताया कि “डॉक्टर केवल रोगों का इलाज ही नहीं करते, बल्कि वे समाज की रीढ़ होते हैंl”
कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे स्वस्थ जीवन शैली को अपनाएंगे और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को समझते हुए चिकित्सकों के अमूल्य योगदान एवं सेवा समर्पण को आदर पूर्वक सदैव याद रखेंगे ।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि विद्यालय में नए सत्र 2025-26 के लिए कक्षा प्लेवे से बारहवीं तक प्रवेश आरंभ हैं ।
