राधाकृष्ण मंदिर में गणपति बप्पा के भजन कीर्तन का आयोजन

राधाकृष्ण मंदिर में गणपति बप्पा के भजन कीर्तन का आयोजन
X

भीलवाड़ा। कमल विहार स्थित राधाकृष्ण मंदिर में महिला मंडल द्वारा गणपति बप्पा के भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी लीला चेचानी ने बताया कि सभी महिलाओं ने बहुत सुंदर गणपति जी और राधा कृष्ण के भजन गाए और नृत्य करके कार्यक्रम का आनंद लिया।

बाल गणेश पिता महेशा तू बिगड़ गयो रे, घनश्याम उज्जैन वाला ठुमका लगाओ के भोले जी को नाच के दिखाओ, इत्यादि भजनों का खूब आनंद लिया। महिला मंडल की सत्यप्रभा सोमानी, प्रवीण सिंह, भंवर कवर, गिरधर कंवर, कृष्णा बाहेती ,सुमन, सरिता, सुनीता बसंता,पुष्पेंद्र सिंह आदि महिला भक्त उपस्थित थी।

Next Story