गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के उपलक्ष में स्वच्छता रेली का आयेजन

गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के उपलक्ष में स्वच्छता रेली का आयेजन
X


भीलवाडा, गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के उपलक्ष में सर्वोदय शिक्षण संस्थान माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता रेली का आयेजन किया । रैली विद्यालय से शुरू होकर नेहरूरोड, सुभाष नगर थाना नेहरू उद्यान, होते हुए पुन विद्यालय पहुची।

संस्थान प्रधान वैभव बागड़ ने बताया कि रैली में बच्चों ने नुक्कड नाटक के माध्यम से आमजन को स्वच्छता की शुरूआत स्वयं से कर गली मोहल्ले एवं पुरे देश को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया।

इस दौरान पार्षद सुशीला जैन, पार्षदपति राजू जैन, अनिल बागड़, आशुतोष राणावत, प्रीति पालीवाल सहित विद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे।

Next Story