जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन

भीलवाड़ा । राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ‘टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 के उपलक्ष्य में ’शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने ‘टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान से युवाओं को बचाना समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता है, इसलिए सभी विभाग समन्वय के साथ अभियान को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँ।
कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर जसमीत संधू ने सभी उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तंबाकू नियंत्रण के लिए जारी दिशा-निर्देशों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित करें तथा अभियान के हर चरण में सक्रिय सहभागिता निभाएँ। उन्होंने कहा कि तंबाकू मुक्त भीलवाड़ा का लक्ष्य जनसहयोग, सतत् जागरूकता और सभी विभागों के समन्वित प्रयासों से ही संभव है। जिला कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू सेवन रोकने, दुकानों पर नियमों की पालना कराने तथा युवाओं को तंबाकू से दूर रखने के लिए प्रत्येक विभाग अपने-अपने स्तर पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करे।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने अभियान की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि कैंपेन के अंतर्गत जिले में जनजागरूकता बढ़ाने के लिए विद्यालयों, महाविद्यालयों, ग्राम पंचायतों एवं सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि कैम्पेन के दौरान तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान बनाने, तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायतों की स्थापना, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जागरूकता बढ़ाने, तंबाकू नियंत्रण अधिनियम की सख्त पालना तथा विभागीय अधिकारियों का प्रशिक्षण जैसी गतिविधियों के माध्यम से जनमानस में तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति संवेदनशीलता विकसित की जाएगी।
बैठक के दौरान अति0 जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, पीएमओ डॉ. अरूण गौड़, शिक्षा, जिला परिषद, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय विभाग सहित विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारीगण व कार्मिक मौजूद रहे।
