गंगापुर के स्कूल मे शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन

गंगापुर के स्कूल मे शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन
X

गंगापुर दिनेश लक्षकार |निजी विद्यालय के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया ।संस्था के निदेशक दिनेश लक्षकार ने बताया कि छात्रों को ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों की जानकारी के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया ।जिसमें छात्रों ने गंगापुर से नो चौकी पानी वाली घेवर माताजी,

चारभुजा नाथ,

रोकड़ीया हनुमान जी, ख़ेतला भेरुजी दोनों,

मुछाला महावीर ,नया नाकोड़ा जी कीर्ति स्तंभ ,

रणकपुर ऐतिहासिक जैन मंदिर ,आशापुरा माता नाडोल सहित अनेक दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करते हुए ऐतिहासिक महत्व की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर संस्था प्रधान रेखा लक्षकार, रमेश शर्मा,नेहा लक्षकार,सीमा कंवर, कृष्णा माली ,

प्रदीप माली, बनवीर माली,ज्योति लक्षकार, अनिल गर्ग,कुसुमलता शर्मा, कोमल सोनी,कंचन नायक , लक्ष्मी नायक,मेधावी लक्षकार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Next Story