अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
भीलवाडा, । अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर सोमवार को सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बालिकाओं के साथ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापू नगर में साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया।
इस दौरान विभाग द्वारा विद्यालय में साक्षरता से सम्बधित पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इंदिरा महिला शक्ति केंद्र की प्रबधंक श्रीमती गंगा दाधीच ने बालिकाओं को शिक्षा का महत्व समझाते हुए बालिकाओं के जीवन में साक्षरता के मार्ग में आने वाली बाधाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया व सरकार द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा व साक्षरता को बढ़ावा देने वाली योजनाओं की जानकारी दी गई।
शिक्षा, खेलकूद, महावारी, स्वच्छता प्रबंधन तथा साइबर सुरक्षा के महत्व पर संवाद सत्र का आयोजन किया गया। कौशल संवर्धन प्रशिक्षण योजना के तहत बालिकाओं के लिए निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स की जानकारी दी गई। बालिकाओं व महिला सशक्तिकरण, आत्मरक्षा, शिक्षा को सुनिश्चित करने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
महिला अधिकारिता विभाग द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत करके बालिकाओं का मनोबल बढ़ाया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में सुश्री निकिता तेली व निबंध प्रतियोगिता में सुश्री वंशिका चारण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिकाओ की कैरियर काउंसलिंग के साथ आत्मरक्षा के विभिन्न माध्यमों की जानकारी देकर सत्र का समापन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार शर्मा, पार्षद लव कुमार, उप प्रधानाचार्या अनिता शर्मा, नीलकमल व महिला अधिकारिता विभाग इंदिरा महिला शक्ति टीम व डी.एच.ई.डब्लु से जेण्डर स्पेशलिस्ट उपस्थित रहे।