निःशुल्क नेत्र जांच व ऑपरेशन शिविर का आयोजन

भीलवाड़ा - लायंस क्लब भीलवाड़ा रूबी द्वारा गत 25 जुलाई को लायंस आई हॉस्पिटल में एक निःशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर का सफल आयोजन किया गया।
क्लब सचिव सुधा जैन ने बताया कि यह शिविर डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन मंजु पोखरना एवं क्लब अध्यक्ष मधु काबरा की अध्यक्षता में लायन मंजुला गदिया द्वारा आयोजित किया गया। शिविर में कुल 60 व्यक्तियों की आँखों की जांच की गई, जिनमें से 19 मरीजों के सफल ऑपरेशन किए गए।
कोषाध्यक्ष ममता शर्मा ने बताया कि शिविर के समापन कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इनमें पीडीजी दिलीप जी तोषनीवाल, ट्रस्ट चेयरमैन जे.के. बागडोगरा जी, सेक्रेटरी ओ.पी. काबरा, हॉस्पिटल प्रभारी एल.बी. रांका, ट्रस्टी विनोद जैन व जे.पी. अग्रवाल, लायंस क्लब भीलवाड़ा के अध्यक्ष पवन पंवार, एवं रूबी क्लब की सदस्य कुसुम चण्डालिया, अंजना सिशोदिया, मैना सिशोदिया, चंद्रकला डाड, श्वेता मुन्दडा, मिनाक्षी हेडा आदि शामिल थे।
लायंस क्लब भीलवाड़ा रूबी ने इस पहल के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को नेत्र स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर समाज सेवा में अपना योगदान दिया।