निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

X
By - vijay |1 Aug 2025 3:35 PM IST
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा-डॉ. लाल लेब के माध्यम से भीमा बाई नारी शक्ति संगठन द्वारा आज खटीक समाज छात्रावास में एक विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कोलेस्ट्रॉल, हीमोग्लोबिन, शुगर,केल्शियम, यूरिक एसिड,थाइराइड आदि और भी अन्य जांचे की गई जिसमें भीमा बाई नारी शक्ति संगठन की अध्यक्ष अनिता पहाड़िया,इन्द्रा खोईवाल, कंचन खोईवाल, आशा डिडवानिया,सुनीता पटेल,भगवती खोईवाल, पिंकी खोईवाल, रामकन्या खोईवाल, भगवानी खोईवाल, पुष्पा खोईवाल, गोपी डिडवानिया ओर समाज के वरिष्ठ गण भी उपस्थित थे।
Tags
Next Story
