ग्रीनवैली विद्यालय में जागरूकता एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

भीलवाड़ा |ग्रीनवैली विद्यालय में "OPERATION SINDOOR" कार्यक्रम के तहत वीर सैनिकों के शौर्य, पराक्रम की अद्भुत एवं अपार सफलता के बाद सामूहिक रूप से "पराक्रम ग्रीनवैली 2025" जागरूकता एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साह एवं उमंग के साथ भाग लिया l
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने "मानव श्रृंखला" बनाकर कार्यक्रम को नयी बुलंदी प्रदान की, साथ ही विद्यार्थियों ने वीर सैनिकों की वीरता, शौर्य एवं पराक्रम का यशोगान गीतिका के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिसमें वीर सैनिकों के उत्साह, जोश को अपने स्लोगन के द्वारा प्रेरणादायक रूप से प्रस्तुत किया l
विद्यार्थियों में कार्यक्रम के प्रति खास उत्साह देखने को मिला और साथ ही उन्होंने "पहलगाम शहीदो" को नम आंखों से अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की l
कार्यक्रम में थल सेना, जल सेना एवं वायु सेना के अद्भुत पराक्रम, वीरता, शौर्य, सहयोग एवं सराहनीय प्रयास पर आभार अभिव्यक्त किया और विद्यार्थियों ने अपनी देशभक्ति और देशप्रेम की भावना को प्रस्तुत किया l
ग्रीनवैली विद्यालय परिवार सदैव ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेता है, साथ ही अपनी राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबलता के साथ मुखर करता है l
अंत में विद्यालय निदेशक महोदय डॉ. दिवजोत भाटिया ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामना दी, साथ ही उन्होंने बताया कि यह सफलता हमें बताती है कि अगर हम सभी संगठित होकर, कृत संकल्प होकर प्रयास करें तो हम सुगमता से समाज का, राष्ट्र का रक्षा कवच स्थापित कर सकते हैं l