ग्रीनवैली टैलेंट हंट प्रतियोगिता- 2025" का आयोजन

ग्रीनवैली टैलेंट हंट प्रतियोगिता- 2025 का आयोजन
X

भीलवाड़ा ग्रीनवैली विद्यालय केवल ज्ञान का मंदिर नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की आंतरिक प्रतिभाओं को निखारने का सशक्त मंच भी है, इसी उद्देश्य को साकार करते हुए विद्यालय ने इन दिनों में "ग्रीनवैली टैलेंट हंट प्रतियोगिता- 2025" का आयोजन कर रहा है, यह कार्यक्रम केवल एक प्रतियोगिता नहीं है ,बल्कि उनकी सकारात्मक सोच, विश्वास, रचनात्मक क्रियाकलाप, आत्मविश्वास और प्रतिभा को उजागर करने का सुनहरा एवं प्रगतिशील रंगमंच भी है l

टैलेंट हंट प्रतियोगिता में नृत्य ,गायन, वाद्य वादन ,चित्रकला, कविता पाठ, भाषण, अभिनय ,मैजिक, जिन्मास्टिक, जूडो-कराटे, स्केटिंग जैसे मंचों पर विद्यार्थी अपनी अद्भुत एवं अनूठी कला को प्रदर्शित कर रहे हैं l

विद्यालय परिसर का कोना-कोना उत्साह, उमंग और ऊर्जा से भरा हुआ है l

विद्यार्थियों में कार्यक्रम के प्रति विशेष लगाव देखने को मिल रहा है l प्रत्येक बच्चों के चेहरे पर चमक और मंच पर उनका आत्मविश्वास यह दर्शा रहा है कि यदि उसे उचित अवसर प्राप्ति हो, तो वह विशेष विद्यार्थी बन सकता है l

अंत में विद्यालय निदेशक महोदय डॉ. दिवजोत भाटिया ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को "टैलेंट हंट प्रतियोगिता" की बधाई और शुभकामना दी और उन्होंने बताया कि "टैलेंट हंट प्रतियोगिता" अनेक नन्हे- मुन्ने सितारों को नई दिशा देगा और उनके भावी जीवन रूपी लक्ष्यों को ,उनके सपनों को उड़ान देने में भी सहायक सिद्ध होगा l

विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि विद्यालय में नए सत्र 2025-26 के लिए कक्षा प्लेवे से बारहवीं तक प्रवेश आरंभ हैं ।

Tags

Next Story