बच्चों के लिए "किड्स हाइजीन प्रोग्राम" का आयोजन

बच्चों के लिए किड्स हाइजीन प्रोग्राम का आयोजन
X

भीलवाड़ा, बारिश के मौसम में बच्चों की सेहत और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए मणि एजुकेशनल सोसायटी, भीलवाड़ा द्वारा "किड्स हाइजीन प्रोग्राम" का आयोजन plz MoM प्ले स्कूल भीलवाड़ा & डे केयर में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वंचित वर्ग के बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक करना रहा।

इस कार्यक्रम के तहत बच्चों के बाल और नाखून काटकर स्वच्छता के मूल मंत्र सिखाए गए, ताकि वे स्वस्थ जीवनशैली अपना सकें। कार्यक्रम में अनुराधा झा ने बच्चों को व्यक्तिगत सफाई जैसे—भोजन से पहले हाथ धोना, रोज़ नहाना, साफ कपड़े पहनना, नाखून काटना और बालों को साफ रखना—जैसी आदतों के महत्व को सरल भाषा में समझाया।

🔹 इस सराहनीय आयोजन में संस्था के प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहे:

अध्यक्ष: विभोर त्रिवेदी सचिव:अनुराधा झा

कोषाध्यक्ष: मीना देवी झा अन्य पदाधिकारी: मोहम्मद हारून रंगरेज, नितिन महात्मा, केशव मिश्रा, रोशनी झा, एवं तुलसी राजपूत।

कार्यक्रम ने न सिर्फ बच्चों को स्वच्छता के प्रति सजग किया, बल्कि समाज में जागरूकता की एक सकारात्मक मिसाल भी पेश की।

कार्यक्रम की कुछ झलकियाँ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी साझा की गईं, जिन्हें खूब सराहा जा रहा है।

Tags

Next Story