विश्व दिव्यांग दिवस पर बैठक का आयोजन

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर विधायक कार्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम उन सभी दिव्यांगजनो के साहस , प्रतिभा और जज्बे को प्रणाम करते है जो चुनौतियों को अपनी ताकत बनाकर समाज को नई दिशा देते है । आइए आज हम सभी मिलकर दिव्यांग जनों से भेदभाव नहीं सम्मान दे। दिव्यांगता कमजोरी नहीं एक अलग क्षमता है ।
उन्होंने दिव्यांग समुदाय के अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज दिव्यांग जनों को समान अधिकार और समान अवसर मिलने चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र एव राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र किया।
विधायक कोठारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिव्यांगजनों के लिए अनेक योजनाएं संचालित की हैं, जिसका लाभ अब सभी को मिलने लगा है। उन्होंने इन योजनाओं को दिव्यांगों के जीवन में सुधार लाने वाला एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
बैठक के प्रारंभ में सेवानिवृत एसडीएम सुन्दर लाल बम्बोड़ा ने विश्व दिव्यांग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए दिव्यांग जनों का आव्हान किया कि वे अपने आपको दिव्य शक्ति समझते हुए अपना जीवन निर्वाह करे । बैठक में एडवोकेट अर्पित कोठारी ने राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनो के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि भीलवाड़ा विधायक कार्यालय पर प्रतिदिन दिव्यांगजनो की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जा रहा है।
बैठक में समाजसेवी लादू लाल हिरण ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने अपने 50 वर्ष के राजनैतिक जीवन में अशोक कोठारी जैसा जन समर्पित विधायक नहीं देखा जो निरंतर सेवा कार्यों को बिना किसी भेदभाव के निभा रहा है । उन्होंने इसे भीलवाड़ा का सौभाग्य बताया।
बैठक में सत्यनारायण गुग्गड ने समस्त राजकीय कार्यालयों में दिव्यांग जन सहायता कक्ष खोलने की बात कही ताकि दिव्यांगजनो को अपने कार्यों के लिए चक्कर न लगाने पड़े । उन्होंने पंचायत और निगम चुनाव में दिव्यांग सीट आरक्षण कराने की भी मांग उठाई।
बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
संचालन करते हुए बाबू लाल टाक ने सभी का विधायक कार्यालय में अभिनंदन कर कहा कि भीलवाड़ा विधायक जन भावनाओं के अनुरूप कार्य कर जनता के विश्वास और प्रेम में खरा उतरने का पूर्ण प्रयास कर रहे है।
नगर विकास न्यास के पूर्व ट्रस्टी चेतन मानसिंहका ने कहा कि भीलवाड़ा विधायक गौ माता की सेवा, पर्यावरण सेवा एवं जन सेवा को सर्वाेपरि समझने वाले पहले विधायक हैं। बैठक में भाजपा नेता कन्हैया लाल स्वर्णकार, वरिष्ठ प्रचारक मनोज जी भाईसाहब ने दिव्यांगजनों के मुद्दों पर चर्चा करते हुए उनके कल्याण के लिए भावी रणनीति पर विचार व्यक्त किए।
भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांग प्रकोष्ठ संयोजक पवन लोढ़ा एव सहसंयोजक अभिषेक जैन ने विधायक मद से दिव्यांगजनो को स्कूटी योजना के 50 आवेदन भरवाए।
बैठक में विधायक मद के लाभार्थियों ने अपने संस्मरण सुनाए और अपने जीवन में आए बदलाव को बताया।
बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।
बैठक में विवेक निमावत,संजय राठी, गजेंद्र सिंह, कमल कोठारी, गिरेंद्र मिश्रा,दिलीप सोनी, सुरेश सेन ,दिनेश सुथार , प्रिंस जैन,अजय पाराशर , हीरा लाल गुर्जर करण सिंह सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन मौजूद थे।
