एक दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन

भीलवाड़ा | नेहरू विहार, तिलक नगर स्थित इच्छापूर्ण बालाजी एवं महादेव मंदिर प्रांगण में श्री एकलिंगनाथ सेवा समिति द्वारा सावन महोत्सव के अवसर पर एक दिवसीय विशेष धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में लगभग 80 परिवारों ने भाग लिया और भगवान शिव का रुद्राभिषेक एवं सहस्त्रधारा अभिषेक विधिपूर्वक संपन्न किया।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:

- लगभग 80 परिवारों सहित 500 से अधिक सदस्यों की उपस्थिति

- एक साथ रुद्राभिषेक एवं सहस्त्रधारा का आयोजन

- महिला और पुरुष दोनों की समान भागीदारी

- समाजहित मुद्दों पर गंभीर चिंतन

- बाल सेवा एवं प्रसाद वितरण में अनुशासन की भावना

समाजहित बैठक:

कार्यक्रम के दौरान श्री एकलिंगनाथ सेवा समिति की प्रथम सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समाज की एकता, समरसता एवं उत्थान से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में समाज के पिछड़े एवं अल्पआय वर्ग को मुख्यधारा में जोड़ने के उपाय, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वरोजगार के क्षेत्र में समाज की भागीदारी जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

संकल्प और प्रतिबद्धता:

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एकमत से यह संकल्प लिया कि समाज की एकता को सर्वोपरि रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्तर से योगदान देना होगा। सभी उपस्थित सदस्यों ने एक साथ मिलकर एकता के सूत्र में बंधने और समाज सुधार के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने की शपथ ली।

Tags

Next Story