पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाडा का आयोजन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाडा का आयोजन
X

भीलवाड़ा |राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भजन लाल शर्मा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाडा, 24 जून 2025 से 09 जुलाई 2025 का आयोजन किया जा रहा है।

इसी के तहत दिनांक 30.06.2025 को पंचायत समिति सराडा की ग्राम पंचायत सराड़ा में ग्राम कछोटा के खातेदार कालु पिता नाथु अनिल पिता भोगा सुगना पति भोगा सवजी पिता मानजी मीणा का राजस्व रिकार्ड में सामलाती खाता दर्ज था कैम्प स्थल पर कैम्प प्रभारी आस्थारानी बामणिया तहसीलदार सराड़ा के निर्देशन पर राजस्व टीम ने राजस्व रेकार्ड एवं मोतबिरानो के साथ मिलकर बटवाड़ा किया। पूरे बटवाड़ा प्रकरण में तुरंत कार्यवाही कर कालु पिता नाथु अनिल पिता भोगा सुगना पति भोगा सवजी पिता नानजी मीणा के ग्राम कछोटा की खातेदारी भूमि खाता संख्या 20 में बटवाड़ा कर नामांतरण दर्ज किया गया।

कैम्प में शान्ता अमृत लाल मीणा विधायक महोदया सलुम्बर एवं आस्थारानी बामणिया तहसीलदार सराड़ा के आथित्य में बटवाड़ा फेहरिस्त आदेश पत्र जारी किया गया। सराड़ा सरपंच मणीलाल मीणा सहित कर्मचारीगनों ने ग्रामीणों के शिविर में विविध कार्य किये।

Next Story