महिला आईटीआई में व्यवसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी का आयोजन

महिला आईटीआई में व्यवसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी का आयोजन
X

भीलवाड़ा, । राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में व्यवसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी का आयोजन किया। जिसमें संस्थान में संचालित विभिन्न व्यवसाय के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा चार्टस, वक्रिंग मॉड़ल इत्यादि का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी में तकनीकी क्षमताओं, कौशल का प्रदर्शन एवं कौशल विकास के महत्व को उजागर किया गया।

महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अधीक्षक ने बताया कि दो दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान रा.उ.मा.वि. गुलमण्ड़ी, सेठ मुरली मानसिंहका रा.उ.मा. बालिका विद्यालय, महात्मा गांधी रा.वि. लेबर कॉलोनी, रा.उ.मा.वि. सुभाष नगर एवं प्रताप नगर के ं 190 छात्र, छात्राओं तथा स्टॉफ ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया । इस अवसर पर संस्था प्रधान श्रीमती आशा दुबे एवं श्री सुरेश कुमार महावर द्वारा संस्थान में संचालित व्यवसायों की जानकारी दी गई।

संस्था प्रधान ने बताया कि युवा सप्ताह के दौरान 15 एवं 16 जनवरी को विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। समस्त प्रतियोगिता समाप्ति पश्चात् प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगें।

आयोजन में सुरेश कुमार महावर, मंसुर अली, राजेश हेमनानी एवं दीपक जीनगर का योगदान रहा।

Next Story