ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन

ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन
X

आकोला जसवंत पारीक | आकोला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। प्रशासक शिव लाल जाट ने बताया कि शिविर में कोटड़ी उपखंड अधिकारी तानिया रिणवा, तहसीलदार रामकिशन मीणा, सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और ग्रामीणों की समस्या सुनी। इस दौरान सामाजिक न्याय विभाग, राजस्व विभाग, चिकित्सा विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, आयुर्वेद विभाग, आंगनबाड़ी , सहित कई अन्य विभागों द्वारा मौके पर ही ग्रामीणों के काम किए गए। इस दौरान मांडलगढ़ विधायक खंडेलवाल, ने शिविर का निरीक्षण किया। प्रधान बेलवा ने तहसीलदार मीणा से किसानों के खेतों की गिरदावरी समय पर पूरी करने के लिए कहा। तहसीलदार मीणा ने उपस्थित किसानों ओर ग्रामीणों को अपनी भूमि की आई डी रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की गई।

*शिविर में बिजली विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, वन विभाग,ओर श्रम विभाग के अधिकारी के नहीं आने से किसान परेशान दिखे।*

पशु चिकित्सा विभाग ने पशु बीमा के 5 पशुपालकों को बीमा पॉलिसी दी।

*सफलता की कहानियां*

शिविर में हाथों हाथ की पेंशन स्वीकृत।

जेतू हुई खुश, कहा भगवान थाको भलो केरी।

गरीब किसान परिवार की महिला की आकोला शिविर में शिविर प्रभारी ने हाथों हाथ पेंशन स्वीकृत कराई तो उसकी आंखों में खुशी दिखाई दी और मुंह से शब्द निकले भगवान थाको भलो केरी।

ग्राम पंचायत आकोला में ग्रामीण सेवा शिविर में शिविर प्रभारी के समक्ष श्रीमती जेतु देवी पत्नी नन्दलाल दरोगा ने आकोला ने उपस्थित होकर अवगत करवाया कि उसकी उम्र 56 वर्ष होने के उपरांत भी अब तक वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत नहीं हुई है। आजीविका के लिए अन्य कोई स्त्रोत नहीं है इस पर शिविर प्रभारी तहसीलदार रामकिशोर मीणा द्वारा तत्काल ईमित्र संचालक को बुलाकर प्रार्थि की वृद्धावस्था पेंशन फॉर्म ऑनलाइन करने के निर्देश दिए इस पर ईमित्र संचालक ने ऑनलाइन आवेदन कर उसकी प्रिन्ट शिविर प्रभारी को उपलब्ध करवाई। शिविर प्रभारी द्वारा तहसील कार्यालय से प्रथम सत्यापन करवा कर विकास अधिकारी कोटड़ी को P.P.O आदेश जारी किए जाने के निर्देश दिए उस पर विकास अधिकारी द्वारा तत्काल 17.9.2025 P.P-O NO. RJ-A-16084058 जारी किया गया ओर पेंशन स्वीकृत की। शिविर प्रभारी द्वारा P.P.O की प्रति प्रार्थिया को बुलाकर मात्र 30 मिनट में पेंशन संबंधी कार्यवाही पूर्ण कर P.P.0 की प्रति उपलब्ध करवाई गई ।

इस पर प्रार्थिया प्रसन्न होकर अपने घर गई।

*नाम में कराया शुद्धिकरण*

सेवा पर्व पखवाडा के तहत आयोजित 'ग्रामीण सेवा शिविर केम्प- आकोला" में आयोजित किया गया । शिविर में प्रार्थी गोपाललाल पुत्र राम‌मुख जाट होलीरडा द्वारा प्रभारी रामकिशोर मीणा तहसीलदार

कोटडी के समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया कि मेरे ग्राम- होलीरडा में स्थित कृषि भूमी में गोपाललाल का नाम खाते में दो बार अकित हो गया था जिससे मुझे सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है। इस पर तहसीलदार मीणा द्वारा तत्काल राजस्व टीम को जाच कर नियमानुसार कार्यावाही करने बाबत निर्देशित किया गया। टीम द्वारा शिविर में ही जांच कर प्रार्थी का रिकार्ड में दो बार अकित प्रविष्ठी को मिलान कर हिस्सा शुद्ध किया गया एवं प्रार्थी को राहत प्रदान की गयी। उक्त कार्यावाही की प्रार्थी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए राजस्व टीम का आभार व्यक्त किया

राज्य सरकार द्वारा आयोजित शिविर में तत्काल कार्य हुआ जिस पर खुशी व्यक्त की ।

Tags

Next Story