धर्मनगरी भीलवाड़ा में भक्ति का नया इतिहास रचेगा शिव महापुराण कथा का आयोजन

धर्मनगरी भीलवाड़ा में भक्ति का नया इतिहास रचेगा शिव महापुराण कथा का आयोजन
X

भीलवाड़ा,। धर्मनगरी भीलवाड़ा शहर में पहली बार प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से 9 से 15 सितम्बर तक होने वाली शिव महापुराण कथा के लिए संकटमोचन हनुमान मंदिर के पास कार्यालय का शुभारंभ रविवार सुबह संतों के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। शिव महापुराण कथा आयोजन समिति के तत्वावधान में होने वाले इस भव्य आध्यात्मिक आयोजन के कार्यालय का शुभारंभ संकटमोचन हनुमान मंदिर के महन्त बाबूगिरीजी महाराज, हाथीभाटा आश्रम के महन्त संतदासजी महाराज, निम्बार्क आश्रम के महन्त मोहनशरणजी महाराज के सानिध्य में भीलवाड़ा विधायक एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक कोठारी ने किया। इस दौरान भोले शंकर भगवान महादेव एवं बालाजी महाराज के जयकारे गूंजते रहे। कार्यालय शुभारंभ समारोह में महन्त संतदास महाराज, मंहत मोहनशरण शास्त्री ने इस भव्य धार्मिक आयोजन के लिए मंगलभावनाएं व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि धर्मनगरी भीलवाड़ा में यह एतिहासिक आयोजन होगा। धर्मनगरी भीलवाड़ा में इस कथा आयोजन की पहल करने वाले महंत बाबूगिरी महाराज ने कहा कि समाज के हर वर्ग को साथ जोड़ते हुए हमे इसे सफल ओर एतिहासिक बनाना है। आयोजन समिति अध्यक्ष विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि यह आयोजन हमारे लिए तब अधिक सार्थक हो जाएगा जब यह हमारे जीवन को सुंदर ओर श्रेष्ठ बनाए। कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ने अब तक हुई तैयारियों के बारे में जानकारी देने के साथ कहा कि सभी को तन,मन,धन से सहयोग कर इस महाआयोजन को सफल बनाने में समर्पित भाव से अपना सहयोग प्रदान करना है। कार्यालय प्रमुख रजनीकांत आचार्य ने कार्यालय की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यहां सुझाव रजिस्टर भी उपलब्ध रहेगा जिसमें कोई भी आयोजन के बारे में सुझाव दे सकेगा। कथा आयोजन में सहयोगी बनने या किसी भी तरह की जानकारी के लिए कार्यालय पर सम्पर्क किया जा सकेगा। आभार आयोजन समिति के संयोजक गजानंद बजाज ने व्यक्त किया। आयोजन समिति के संरक्षक श्रीगोपाल राठी,रामेश्वरलाल काबरा, मार्गदर्शक बनवारीलाल सोनी, आयोजन समिति के महासचिव पीयूष डाड, कन्हैयालाल स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष कैलाश डाड, महिला प्रमुख मंजू पोखरना भी मंचासीन थे। संचालन पंडित अशोक व्यास ने किया। इस अवसर पर के साथ कैलाश प्रहलादका, दुर्गालाल सोनी, बद्रीलाल सोमानी, भगवानसिंह चौहान, रामजी गुर्जर, सांवरमल बंसल, महावीर अग्रवाल, रमेश बंसल, अलका जोशी, ललित सोमानी, पवन नागौरी,पवन पंवार, गोपी पाटोदिया, दिनेश विजयवर्गीय, राजीव सोनी, विश्वबंधुसिंह राठौड़, चन्द्रप्रकाश आगाल,विवेक निमावत, हिमांशु नागौरी, अरूण जागेटिया,कमल कोठारी, सत्यनारायण गुगड,कांतिलाल जैन,उमाशंकर पारीक,पंकज अग्रवाल,अभिषेक चेचाणी, सुनीता सोनी, विमला वैष्णव सहित कई सदस्य एवं भक्तगण मौजूद

Tags

Next Story