साक्षरता दिवस पर भाषण व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन



भीलवाड़ा, । अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर मंगलवार को महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नगेन्द्र कुमार तोलम्बिया के निर्देशानुसार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमंडी में बालिकाओं के साथ साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया।

महिला अधिकारिता विभाग द्वारा विद्यालय में साक्षरता से संबंधित भाषण व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र की केन्द्र प्रबंधक श्रीमती गंगा दाधीच ने बालिकाओ को शिक्षा का महत्व समझाते हुए बालिकाओ के जीवन में साक्षरता के मार्ग में आने वाली बाधाओं पर ध्यान केन्द्रित किया व राज्य सरकार द्वारा बालिकाओ की सुरक्षा व साक्षरता को बढ़ावा देने वाली योजनाओ की जानकारी दी गई।

शिक्षा, खेलकूद, महावारी स्वच्छता प्रबंधन तथा साइबर सुरक्षा के महत्व पर संवाद सत्र का आयोजन किया गया। कौशल संवर्धन प्रशिक्षण योजना के तहत महिला शक्ति निधि से आर.के.सी.एल. के समन्वय से संचालित निःशुल्क आरएससीआईटी, आरएससीएफए एवं आरएससीएसईपी हेतु बालिकाओं को कम्प्यूटर कोर्स की जानकारी दी गई। बालिकाओं व महिला सशक्तिकरण, आत्मरक्षा, शिक्षा साहस को सुनिश्चित करने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

महिला अधिकारिता विभाग द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत करके बालिकाओं का मनोबल बढ़ाया गया। नारा व भाषण प्रतियोगिता में अंजली कंवर व संवाद प्रतियोगिता में मेहजब मंसूरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं की कैरियर काउंसलिंग के साथ आत्मरक्षा के विभिन्न माध्यमों की जानकारी देकर सत्र का समापन किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्या उषा शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग की इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र की टीम व डी.एच.ई.डब्लु से जेण्डर स्पेशलिस्ट उपस्थित रहे।

Next Story