लघु एवं मध्यम उद्यम हेतु सुझाव एवं सहायता मंच का आयोजन

भीलवाड़ा |दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की भीलवाड़ा शाखा द्वारा "सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस" 2025 के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र के हित में एक विशेष सुझाव एवं सहायता मंच का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 27 जून 2025 (शुक्रवार) को जिला उद्योग केंद्र, भीलवाड़ा में सायं 3:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

शाखा अध्यक्ष सीए आलोक सोमानी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन ICAI की MSME समिति, भीलवाड़ा शाखा, तथा जिला उद्योग केंद्र, भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्यमियों के समक्ष आने वाली समस्याओं को समझना, उनके समाधान हेतु सुझाव प्राप्त करना तथा MSME सेक्टर को प्रोत्साहन देने हेतु नीति-निर्माताओं तक वास्तविक जमीनी फीडबैक पहुंचाना है।

इस कार्यक्रम के समन्वयक सीए विनोद जैन ने बताया कि इस मंच पर भीलवाड़ा जिले सहित आस-पास के क्षेत्रों से जुड़े MSME व्यवसायी, उद्योगपति एवं नवाचार से जुड़े उद्यमी अपनी बात रख सकेंगे। यह एक खुला संवाद मंच होगा जहां वे वित्तीय समस्याएं, कर एवं अनुपालन संबंधी चुनौतियों, सरकारी योजनाओं की उपलब्धता, तथा बाजार में प्रतिस्पर्धा जैसे विषयों पर खुलकर सुझाव एवं शिकायत प्रस्तुत कर सकेंगे।

जिला उद्योग केंद्र, भीलवाड़ा के अध्यक्ष श्री के.के. मीणा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा MSME क्षेत्र के लिए चलाई गई योजनाएं की जानकारी देना एवं उद्यमियों को सक्षम बनाना है। उन्होंने यह भी बताया कि संबंधित विभागों के अधिकारी भी मंच पर उपस्थित रहेंगे, जो उद्यमियों की बातों को गंभीरता से सुनकर त्वरित समाधान हेतु दिशा-निर्देश देंगे।

इच्छुक उद्यमी प्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सहभागिता कर सकते हैं।

यह कार्यक्रम न केवल MSME क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक सार्थक पहल है, बल्कि यह ICAI और जिला उद्योग केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से उद्योग क्षेत्र के सतत विकास हेतु उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

Next Story