दो दिवसीय "सरस्वती पूजन महोत्सव" का आयोजन.!!
भीलवाड़ा,आज प्रातःकाल मैथिल सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री संजय झा के अध्यक्षता में महादेवी पार्क, बापूनगर में संस्थान की साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में कई बिंदुओं पर महत्वपूर्ण चर्चा सहित इस वर्ष बसंतोत्सव पर आयोजित होने वाली दो दिवसीय सरस्वती पूजा महोत्सव की तैयारियों के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की गई।
चर्चा उपरांत संस्थान के सचिव सुभाष झा ने बताया कि सर्व सम्मति से इस वर्ष भी बसन्तोत्सव पर धूमधाम से सरस्वती पूजन महोत्सव मनाने का निर्णय किया है तथा इसके लिए सरस्वती पूजा समिति का गठन किया गया है,
पूजा समिति में प्रशांत चौधरी, पंकज ठाकुर, प्रभु नारायण झा, दिलीप झा, इन्द्रकांत झा, पवन झा, रणजीत मिश्र आदि को मनोनीत किया गया।पूर्व वर्ष के भातीं इस वर्ष भी संस्थान द्वारा शुद्ध सात्विक घास फूस और स्वदेशी मिट्टी से माँ सरस्वती जी की भव्य प्रतिमा बनबाया जा रहा है, जिसे दिनांक 03 फरवरी 2025 को घट स्थापना के साथ ही बापूनगर, आई सेक्टर, महादेवी पार्क में स्थापित कर पूर्ण वैदिक विधि विधान से भव्य पूजा प्रारम्भ होगा तथा दिन भर विभिन्न आयोजन सहित कुमारी कन्याओं का भोजन करवाया जाएगा, इसी प्रकार दिनांक 04 फरवरी 2025 दिन भर वैदिक पद्धति से पूजा पाठ, यज्ञ आहुति उपरांत सायंकाल प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा.!
इस अवसर पर प्रथम दिवस 03 फरवरी की रात्री में संगीतमय सुंदरकांड पाठ तथा भजन संध्या के आयोजन के साथ साथ शुद्ध सनातनी पद्धति से वेद पाठी विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रों का पाठ भी किया जाएगा.!!