युवा संगठन की बैठक का आयोजन

X
By - vijay |11 Aug 2025 6:50 PM IST
भीलवाड़ा |मुखर्जी पार्क भीलवाड़ा में मारु बुनकर युवा संगठन की बैठक का आयोजन राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता ओर भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा । प्रतियोगिता का आयोजन 24अक्टूबर 2025 से 26अक्टूबर 2025 तक राजीव गांधी स्टेडियम मांडल (भीलवाड़ा) मे किया जाना तय किया गया है।
इस मौके पर संगठन के सौरभ कटारिया, लोकेश बिरला, सुनील भाटी मुकेश मारु, दीपक मारू, शांति लाल मारु, अभिषेक मारु, नारायण जी रावतिया,, विनोद बुनकर, ओम प्रकाश बुनकर, बाबू लाल मारु, सत्यनारायण भाटी एवं समाज के युवा सदस्य उपस्थित हुए।
Next Story
