शिक्षको की विभिन्न सेवारत समस्याओ पर निदेशक के साथ संगठन की वार्ता

शिक्षको की विभिन्न सेवारत समस्याओ पर निदेशक के साथ संगठन की वार्ता
X

भीलवाड़ा

राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि मण्डल प्रदेशाध्यक्ष नीरज शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर में निदेशक आशीष मोदी के साथ शिक्षकों की विभिन्न सेवारत समस्याओं एवं वेतन विसंगति से सम्बधित 40 बिन्दुओ पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत और प्रदेश सभाध्यक्ष धुलीराम डांगी सहित प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई वार्ता के बारे में प्रदेशाध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया की शिक्षा निदेशक आशीष मोदी के समक्ष महात्मा गांधी विद्यालयों में व्याख्याताओं की नियुक्ति कर प्रयोगशाला स्थापित करने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों को 27 वर्षीय एसीपी पर एमएसीपी के तहत वेतन नियमितिकरण और इसी की तर्ज पर द्धितीय श्रेणी सीधी भर्ती से नियुक्त शिक्षकों को एमएसीपी में वेतन नियमितिकरण करने, कॉमर्स स्नातक वरिष्ठ अध्यापकों को पदावन्नत नही कर वरिष्ठ अध्यापक हैड टीचर के रूप में पदौन्नत करने, शिक्षको एंव वरिष्ठ अध्यापकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त रखने, निदेशालय स्तर पर व्याख्याताओ एंव शिक्षा अधिकारियों के एसीपी प्रकरणों के निस्तारण में निश्चित समयावधि 30 दिन करवाने, प्रारम्भिक एवं माध्यमिक निदेशालय द्वारा परिवीक्षाकाल में शिक्षकों एवं कर्मचारियों के असाधारण अवकाश 30 दिन के भीतर स्वीकृत करवाने, राजकीय विद्यालयों में नामांकन के आधार पर नये पद सर्जित करवाकर नियुक्ति करवाने, शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति में छात्र नामांकन के आधार को हटाने, एमडीएम के तहत् अग्रिम बजट दिलवाने, उच्च प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति करवाने, प्राथमिक कक्षाओं में एसआईक्यूयूई में समय की बर्बादी के स्थान पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय परख, अर्दवार्षिक, वार्षिक परीक्षा लागू करवाने, राजकीय विद्यालयों में कक्षा-3 से 8 तक विद्यार्थियों के लिए आरकेएसएमबीके के तहत मुल्यांकन के स्थान पर प्रथम, द्धितीय, तृतीय परख, अर्दवार्षिक, वार्षिक परीक्षा लागू करवाने, शहरी क्षेत्र की प्राथमिक एंव उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की नयी नियुक्ति का प्रावधान करवाने, महात्मा गांधी विद्यालयों का ड्रेस कोड निर्धारित करवाने, प्रबोधक, शारीरिक शिक्षक की व्यापक स्तर पर डीपीसी करवाने, तृतीय श्रेणी से द्धितीय श्रेणी सामाजिक विज्ञान विषय में पदौन्नति करवाने, खेलकुद को बढावा देने के लिए प्रत्येक संभाग पर एक खेल परीक्षा के समय शिक्षकों के किसी भी प्रकार के प्रशिक्षणों पर रोक लगाने, प्रवेश की आयु पांच वर्ष करने के संशोधन आदेश जारी करवाने, टीएसपी में कार्यरत शिक्षकों को नॉन-टीएसपी में माध्यमिक एंव प्रारम्भिक शिक्षा के शिक्षकों को काउन्सलिंग के माध्यम से पदस्थापन देने की कार्यवाही नयी नियुक्ति से पूर्व करने ताकि नव नियुक्त शिक्षकों के लिए पद रिक्त उपलब्ध हो सके।

इन विभिन्न बिन्दुओ पर निदेशक आशीष मोदी ने चर्चा के बाद गहन परिक्षण करवाकर यथासंभव छात्र एंव शिक्षक हित के लिए कदम उठाने के लिए संगठन को आश्वासन दिया। साथ ही निदेशक आशीष मोदी ने संगठन से कहा की आप विद्यालय कार्यालय की समस्त जानकारी जो शालादर्पण पर ऑनलाईन उपलब्ध है इसके बावजूद शिक्षा विभाग के अन्य कार्यालयों द्वारा मांगे जाने पर न देकर उसे शालादर्पण से प्राप्त करने का प्रचार प्रसार किया जाये ताकि विद्यालय में शिक्षक तथा अन्य कार्मिकों का समय का सदुपयोग हो सके। इसपर संगठन ने निदेशक का खुशी जताकर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. हनवन्त सिंह मेड़तिया, लच्छीराम गुर्जर, नलीन शर्मा, सुनिल व्यांस, रमेश रांगी मौजुद थे।

Next Story