मदर्स डे के अवसर पर वैचारिक वार्ता आयोजित की

मदर्स डे के अवसर पर वैचारिक वार्ता आयोजित की
X

भीलवाड़ा | रविवार को विश्व मदर्स डे मनाया जा रहा है ! इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत की भीलवाड़ा जिला शाखा के तत्वावधान में वैचारिक क्रांति अभियान के अन्तर्गत वैचारिक वार्ता - " मातृ शक्ति की सामाजिक विकास व बच्चों को परिवार एवं समाज से जोड़ने में क्या भूमिका होनी चाहिए ...?? विषय पर " चर्चा चाय पर " का आयोजन क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता सोडाणी की अध्यक्षता एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुमन सुरेश सोनी एवं जोधपुर जिलाध्यक्ष नीलम भूतड़ा के मुख्य आतिथ्य तथा भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष डॉ चेतना जागेटिया के विशिष्ठ आतिथ्य में किया गया।

कार्यक्रम संयोजक क्लब की जिला पदाधिकारी लीला राठी ने बताया कि इस वैचारिक वार्ता में उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा चर्चा की गई तथा पूर्व जिलाध्यक्ष कान्ता बी एल मेलाणा , जिला महासचिव डॉ राखी प्रमोद राठी , जिला शिक्षा सचिव इंदिरा डॉ भागचन्द सोमानी , जिला समाज सेवा सचिव गीता जगदीश मून्दड़ा एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य रामचन्द्र मूंदड़ा एवं अन्य पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए !

इन‌ सभी के वैचारिक विचार विमर्श से यह निष्कर्ष सामने आया कि चूंकि आजकल बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु घर परिवार से दूर दूसरे शहरों में अकेले रहते हैं इसलिये हमें बच्चों को शिक्षा के साथ साथ धार्मिक, सामाजिक व पारिवारिक संस्कार भी देने ही होंगे ताकि वो परिवार , समाज व धर्म से जुड़ सकें और बच्चों को हर परिस्थिति में सामंजस्य करना सिखाएं साथ ही माता पिता भी बच्चों पर अपनी महत्वाकांक्षा न थोंपे तथा उनके अंदर घर परिवार व समाज के प्रति स्नेह व समर्पण की भावना जागृत करें। क्योंकि एक जागृत समाज ही एक विकसित देश का आधार हो सकता है । इस अवसर पर उपस्थित क्लब की जोधपुर जिलाध्यक्ष नीलम भूतड़ा ने अपनी भावनाएं प्रकट करते हुए समाज में बढते जा रहे तलाक के मामलों पर गम्भीर चिन्ता व्यक्त करते हुए मदर्स डे के अवसर पर माहेश्वरी समाज के सभी पैरेंट्स से विशेष रूप से सभी माताओं से आग्रह किया है कि अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त बेटियों को ससुराल में रहने के तौर तरीकों को सीखाएं , घर गृहस्थी के सामान्य जीवन के कार्यों को करना सीखाएं ! हर कार्य पैसों के बल पर नौकरों से करवा लेने का ज्ञान परिवारों के बिखराव का प्रमुख कारण है !

वैचारिक वार्ता का शुभारम्भ क्लब की राष्ट्रीय महासचिव अनिता सोडाणी व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुमन सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा सभी का स्वागत व आभार कार्यक्रम संयोजक लीला राठी ने व्यक्त किया !

Next Story