स्नेह मिलन समारोह का आयोजन
आकोला (रमेशचंद्र डाड) अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान का स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथी कृष्ण गोपाल मिरीडिया, वि. अतिथी राजा राम सोनी, गायत्री सोनी, दिनेश तूणगर, मनोहर लाल थे। जिला मंहामन्त्री उदय लाल सोनी ने कार्यक्रम का परिचय देते हुये महाराज अजमीढ के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य मनमोहन सोनी ने समाज की ज्वलन्त समस्याओं को उजागर करते हुये उनके निदान के उपाय पर मंथन करने की आवश्यकता पर बल दिया। जिलाध्यक्ष उच्छब लाल बिच्छी ने जिले की हर तहसील पर समाज के लिये समाज की धर्मशाला बनाने पर 51000 / - देने की घोषणा की। बंशी लाल सोनी ने समाज के कमजोर और असहाय वर्ग के लिये आर्थिक सहायता के साथ समाज की धर्मशाला नि: शुल्क देने की घोषणा की।
प्रदेशाध्यक्ष तुलसी राम सोनी ने समाज की एकता पर बल देते हुये समाज के वंचित वर्ग के लिये कार्य करने की सभी से अपील की। राष्ट्रीय संगठन महासचिव ने स्वर्णकारों से स्वर्णकला व्यवसाय को अन्य लोगों द्वारा छीनने पर चिन्ता जाहिर की। समाज में होने वाली प्री वेडिंग का भी सभी पदाधिकारियों के साथ उपस्थित सदस्यों ने विरोध किया और कई सामाजिक समस्याओं पर चिन्तन किया गया। समारोह का संचालन गोपाल सोनी ने किया।