स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन
आकोला (रमेश चंद्र डाड) रिलायंस फाउंडेशन के माध्यम से भारत सरकार की ओर से संचालित पहल 'स्वच्छता ही सेवा' के अंतर्गत मंगलवार को स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराणा में किया गया। जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के एक सौ विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया|
रिलायंस फाउंडेशन के प्रतिनिधि लोकेश यादव ने बातया की भारत सरकार की ओर से संचालित 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2024 तक संचालित हो रहा है | जिसमे समस्त गांव, ग्राम पंचायत, ब्लॉक व जिला स्तर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है| स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत विधार्थियो ने स्कूल प्रांगण में श्रमदान करके, विद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाया|
प्रधानाचार्य राकेश कुमार उदय ने विद्यार्थियों को स्वच्छता ही सेवा के महत्व के बारे में जानकारी दी | कार्यक्रम में बृजमोहन ने रिलायंस फाउंडेशन की संचालित सेवाओं के बारे में जानकारी दी|
इस अवसर पर हरिओम वर्मा, रोशन लाल प्रजापत , महेन्द्र मीणा, मनीष मीणा, अमित पांचाल , गोपाल शर्मा, आजाद मीणा सहित अन्य व्यक्ति मोजूद रहे।