रेलवे में ओटीपी आधारित तत्काल टिकटिंग शुरूयात्रियों के लिए सुविधा, मोबाइल नंबर अनिवार्य

रेलवे में ओटीपी आधारित तत्काल टिकटिंग शुरूयात्रियों के लिए सुविधा, मोबाइल नंबर अनिवार्य
X


भीलवाड़ा देशभर में चलने वाली 102 राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों में रेलवे ने चरणबद्ध तरीके से ओटीपी आधारित तत्काल टिकट बुकिंग सुविधा शुरू कर दी है। इसका उद्देश्य तत्काल टिकटिंग को अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाना है।



तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा। आरक्षण करते समय मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे आरक्षण काउंटर के कर्मचारियों को बताना होगा। इसके बाद ही यात्री का तत्काल टिकट बन सकेगा। शुक्रवार से अजमेर से चलने वाली 12015/12016 दौराई-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस में यह सुविधा लागू हो गई है। 4 दिसंबर से अजमेर में ठहराव कर प्रस्थान करने वाली 12957/12958 साबरमती-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में भी यह सुविधा शुरू होगी। यात्रियों को स्टेशन और आरक्षण केंद्र पर इसकी जानकारी दी जा रही है।

Next Story