सत्रारंभ वाकपीठ के दूसरे दिन हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान पोस्टर का विमोचन किया

सत्रारंभ वाकपीठ के दूसरे दिन हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान पोस्टर का विमोचन किया
X

भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) प्रधानाचार्य सत्रारंभ वाकपीठ 2025-26 ब्लॉक मांडल के कार्यक्रम में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर विमोचन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेंद्र गगड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कैलाश सुथार, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मांडल सत्यनारायण नागर,

अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मांडल सुरेंद्र त्रिपाठी व योगेश माहेश्वरी, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय प्रदेश महिला उपाध्यक्ष सुषमा बिश्नोई, उपशाखा अध्यक्ष उदय शंकर सोनी मंत्री ईश्वर सिंह पीएम विद्यालय के प्रधानाचार्य विनीत कुमार शर्मा वाक्पीठ आयोजक विद्यालय के प्राचार्य इंद्रपाल सिंह चुंडावत उपस्थित थे वाकपीठ मे पुष्पा गूर्जर ने सूचना का अधिकार विषयपर वार्ता प्रस्तुत की वही सुषमा विश्नोई ने नई शिक्षा नीति विषय पर वार्ता प्रस्तुत की । अन्तमे वाकपीठ सचिव लोकेश आसोपा ने सभी का आभार प्रकट किया ।

Tags

Next Story