पद्मिनी क्लब ने 51 पौधे लगाए

X
By - vijay |22 July 2025 2:09 PM IST
भीलवाड़ा |हरियालो राजस्थान के अंतर्गत पद्मिनी क्लब की ओर से पौधा रोपण किया गया क्लब अध्यक्ष सीमा सोमानी ने बताया कि पूर्व सभापति मधु जाजू और कल्पना माहेश्वरी के सानिध्य में स्कूल ,उद्यान में छायादार एवं औषधि 51 पौधे लगाए गए और उनकी सुरक्षा के लिए सँकल्प लिया।। और सभी से यह अनुरोध किया है अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगा कर इस हरियालो राजस्थान के संकल्प को पूरा करें।। इस अवसर पर क्लब की सभी सदस्यों का पूरा-पूरा सहयोग रहा।। सीमा चँदोरिया, छाया कोठारी, सरिता पोखरना, सीमा गोधा, रीना गुप्ता, सुमन जैन, सुनीता पीपाड़ा,प्रीति जैन, ममता जैन आदि सदस्य आए उपस्थित रही।।
Tags
Next Story
