पद्मिनी क्लब की पहल: जल है तो कल है, महिलाओं ने लिया वर्षा जल संचयन का संकल्प

पद्मिनी क्लब की पहल: जल है तो कल है, महिलाओं ने लिया वर्षा जल संचयन का संकल्प
X

भीलवाड़ा। जल संकट की भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए सामाजिक सरोकारों में अग्रणी 'पद्मिनी क्लब' ने जल संरक्षण की दिशा में एक सशक्त कदम उठाया है। क्लब की सदस्यों ने एक निजी रिसॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वर्षा जल को सहेजने और उसे दैनिक उपयोग में लाने का सामूहिक संकल्प लिया।

नगर निगम की पूर्व सभापति मधु जाजू की गरिमामयी उपस्थिति एवं उनके मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने जल की एक-एक बूंद बचाने की शपथ ली। इस अवसर पर मधु जाजू ने कहा कि जल ही जीवन का आधार है और यदि हम आज जागरूक नहीं हुए, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संकट एक विकराल रूप ले लेगा। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपने घरों से जल संरक्षण की शुरुआत करें।

घर और मोहल्ले में जगाएंगी अलख

क्लब अध्यक्ष सीमा सोमानी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया, "हम केवल शपथ तक सीमित नहीं रहेंगे। क्लब की सभी सदस्यों ने यह बीड़ा उठाया है कि वे अपने घरों के साथ-साथ अड़ोस-पड़ोस में भी पानी के दुरुपयोग को रोकेंगी। विशेषकर वर्षा ऋतु के दौरान बारिश के पानी को सहेजने और उसे पुन: उपयोग में लाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा।"

इन सदस्यों का रहा सक्रिय सहयोग

इस जागरूकता अभियान और कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब की मोहिनी अग्रवाल, सीमा चंदोरिया, ममता सेठी, प्रीति जैन, नीता शर्मा, छाया कोठारी, पदमा जैन, सुमन जैन, सीमा गोधा, रीना गुप्ता एवं सरिता पोखरना सहित अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। सभी ने एक स्वर में 'पानी बचाओ, जीवन बचाओ' का संदेश प्रसारित करने की बात कही।

Tags

Next Story