सरकारी स्कूलों में पंचायतें संभालेंगी सफाई व्यवस्था

सरकारी स्कूलों में पंचायतें संभालेंगी सफाई व्यवस्था
X

भीलवाड़ा। सरकारी स्कूलों में वर्षों से चली आ रही सफाई की अव्यवस्था अब बीते दिनों की बात बनने जा रही है। अब स्कूलों के परिसर और शौचालयों की सफाई की जिम्मेदारी सीधे पंचायत राज विभाग निभाएगा, जिससे विद्यार्थियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सकेगा।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की निदेशक सलोनी खेमका द्वारा जारी आदेशों के तहत पंचायतें अब स्कूलों की चारदीवारी के भीतर स्थित पूरे परिसर और शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित करेंगी। इसके लिए विशेष संवेदकों की नियुक्ति की गई है, जो कचरा संग्रहण के साथ-साथ शौचालयों की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देंगे।

जिले में इस नई व्यवस्था की शुरुआत प्रथम चरण में 10 पीएमश्री स्कूलों से की जा रही है। इन स्कूलों को स्वच्छता के मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। यदि यह प्रयोग सफल रहता है तो पंचायतें अपने क्षेत्र में आने वाले सभी राजकीय माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इस व्यवस्था को लागू करेंगी।

अब तक कई सरकारी स्कूलों में सफाई का जिम्मा विद्यार्थियों या अस्थायी सहयोग के भरोसे चलता रहा, जिससे पढ़ाई पर भी असर पड़ता था। पंचायतों को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने से न केवल स्कूलों की स्वच्छता में सुधार होगा, बल्कि विद्यार्थियों का ध्यान भी पढ़ाई पर केंद्रित रह सकेगा। जरूरत इस बात की है कि पंचायतें इस योजना को सिर्फ कागजी औपचारिकता न बनाएं और ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी नियमित निगरानी सुनिश्चित करें।

Tags

Next Story