भावलास में पंचकुण्डात्मक गोपाल महायज्ञ, मूर्ति स्थापना और ध्वजारोहण

बागोर बरदीचंद जीनगर |भावलास कस्बे में नवनिर्माण मंदिर के उपलक्ष्य में पंचकुण्डात्मक गोपाल महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस महायज्ञ में भगवान चारभुजानाथ और दामोदर महादेव की मूर्ति स्थापना, पभात फेरियौ और कलशस्थापना सहित ध्वजारोहण कार्यक्रम शामिल है।
बागोर पंडित सत्यनारायण के अनुसार, यह महायज्ञ ग्रामवासियों की ओर से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बालयोगी 1008 महाराज मंगल दास (रामदरबार मंदिर, घोडास चोराहे) और महंत 1008 संतोष गिरी (बाणनाथ मठ मंदिर, जोगरास) के सान्निध्य में यज्ञ का संचालन किया जा रहा है। महायज्ञ के दौरान अलग-अलग दिन अलग-अलग यज्ञों की आहुतियां दी जाएंगी।
अंतिम दिन गुरुवार को चारभुजानाथ, दामोदर महादेव, शिव परिवार और भेरूनाथ भगवान की मूर्ति स्थापना होगी। इसके साथ ही 251 गांवों की पभात फेरियौ का संगम भी आयोजित किया जाएगा। शुभ मुहूर्त पर मंदिर के गुंबद पर कलशस्थापना और ध्वजारोहण किया जाएगा।
इस अवसर पर नवनिर्माण मंदिर को विद्युत रोशनी से सजाया गया है और यज्ञशाला का सुंदर निर्माण किया गया है, जो महायज्ञ की भव्यता को बढ़ा रहा है।
