पंचमुखी मोक्ष धाम जिम की छत जर्जर, हादसे का खतरा
X
भीलवाड़ा। नगर निगम के पंचमुखी मोक्ष धाम गार्डन में बनी जिम की छत जर्जर हो रही है, जो लोगों के लिए कभी भी जानलेवा साबित हो सकती है । बरसात में हादसे का खतरा मंडरा रहा है। इस संबंध में क्षेत्र के एक व्यक्ति ने गत 7 जुलाई 2025 को जनसुनवाई में कलेक्टर को अवगत कराया। मौके पर मौजूद नगर निगम के महापौर और आयुक्त को जिम का वीडियो भी दिखाया गया। वार्ड पार्षद ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार झालावाड़ के पिपलोदा में बड़ा हादसा हुआ है, कहीं वर्षा ऋतु के कारण इस जिम में भी कोई अप्रिय घटना न घट जाए। उन्होंने जनसुनवाई में कलेक्टर से इस विषय पर तत्काल ध्यान देने का आग्रह किया है।
वार्ड 52 के पार्षद सुनील खोईवाल ने बताया कि वे 2021 से इस बारे में नगर निगम को अवगत कराते रहे है मगर आज तक कोई समाधान नहीं हुआ है ।
Tags
Next Story