पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा 24 जून से

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा 24 जून से
X

भीलवाड़ा,। राज्य सरकार की मंशानुरूप अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं एवं स्वास्थ्य सेवाओं का प्रभावी लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा का आयोजन 24 जून से 9 जुलाई 2025 तक किया जाएगा। पखवाड़े के सफल संचालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी केंद्र से जिला कलेक्टर जसमीत संधू की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई।

वीसी के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कार्मिकों को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि अन्त्योदय की भावना के अनुरूप योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने लंबित यूडीआईडी कार्ड्स के शीघ्र जारी करने, एमएनडीवाई दवा वितरण केंद्रों पर आवश्यक दवाओं की निर्बाध आपूर्ति, आयुष्मान भारत कार्ड का वितरण, एनसीडी एवं टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत स्क्रीनिंग बढ़ाने, सिलिकोसिस पीड़ितों के चिन्हांकन एवं टीकाकरण कवरेज में वृद्धि जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने पखवाड़े के सफल आयोजन और प्रभावशीलता सुनिश्चित करने हेतु जिला स्तर पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने एवं प्रत्येक गतिविधि की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को प्रदान किए गए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने बारिश के मौसम में मौसमी बीमारियों के फैलने की संभावना के चलते इसके बचाव व उपचार के संबंध में चिकित्सा संस्थानों में पूर्ण तैयारी सुनिश्चित कर समुचित उपचार करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिए |

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी ने स्लाइड शो प्रेजेंटेशन के माध्यम से समस्त विभागीय प्रगति से जिला कलेक्टर को अवगत करवाया और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से अधिकाधिक आमजन को जनकल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं से जोड़ना इस अभियान की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने सभी मैदानी कर्मचारियों को सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला स्तरीय अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी केंद्र से साथ ही ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं स्वास्थ्य कार्मिकों ने संबंधित ब्लॉक डीओआईटी वीसी सेटअप से भाग लिया।इस दौरान बीसीएमओ, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, एलएचवी, टीबी सुपरवाइजर/पीएचएस, एएनएम एवं आशा सहयोगिनियों ने सहभागिता निभाई।

Next Story