डीडवानिया भीम आर्मी भारत एकता मिशन के भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष नियुक्त

भीलवाड़ा,बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी एवं कांशीराम जी की विचारधारा ’’बहुजन हिताय बहुजन सुखाय’’ को आगे बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने आज राजस्थान प्रदेश में एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की घोषणा की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह की अनुशंसा पर, प्रदेश महासचिव सुरेश मेघवंशी ने पंकज डीडवानिया को भीम आर्मी भीलवाड़ा का कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।
इस अवसर पर, प्रदेश संयोजक जितेन्द्र हटवाल ने कहा, ’’हमें केवल आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि पंकज डीडवानिया इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगे।’’
पंकज डीडवानिया की नियुक्ति से भीलवाड़ा जिले में भीम आर्मी भारत एकता मिशन की गतिविधियों को और गति मिलने की उम्मीद है, जिससे बाबा साहेब की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।