दरीबा में आधी रात को पैंथर का हमला ,बछड़ी को बनाया शिकार, लोगों में दहशत

दरीबा में आधी रात को पैंथर का हमला ,बछड़ी को बनाया शिकार, लोगों में दहशत
X

भीलवाड़ा (हलचल) जिले के दरीबा ग्राम में बीती रात को पैंथर ने हमला कर एक गाय की बछड़ी को मार डाला इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है।

दरीबा के रहने वाले गणेश रैगर ने हलचल को बताया कि बीती रात को उसके खेत पर बाड़े में पैंथर ने हमला बोला और डेढ़ माह की गाय की बछड़ी को घसीते हुए चार 500 मीटर दूर ले गया और उसे मार कर खा गया।

आज सुबह जब गणेश रेगर वहां पहुंचा तो उसे बछड़ी नहीं मिली और पैंथर के पद मार्क मिले आसपास ढूंढा तो बछड़ी के अवशेष 500 मीटर दूर पड़े मिले इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है इस बारे में वन विभाग को भी जानकारी दी गई है

Next Story