सड़क हादसे में पैंथर के बच्चे की मौत

भीलवाड़ा। गंगापुर-उदयपुर 758 नेशनल हाईवे पर गुरुवार रात एक सड़क हादसे में पैंथर के एक बच्चे की मौत हो गई। यह घटना रात करीब साढ़े 9 बजे हुई, जब एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पार कर रहे पैंथर के बच्चे को टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन की चपेट में आने से पैंथर का बच्चा मौके पर ही गिर गया और उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक बिना रुके फरार हो गया। सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और वन विभाग को सूचित किया।
वन विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने मृत पैंथर के बच्चे को सड़क से हटाया और आवश्यक कानूनी और वन्यजीव संरक्षण संबंधी कार्रवाई की। इस कारण कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह क्षेत्र वन्यजीवों की आवाजाही के लिए संवेदनशील है और पहले भी यहां पैंथर, नीलगाय तथा अन्य वन्यजीव सड़क हादसों का शिकार हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से हाईवे पर चेतावनी बोर्ड लगाने, गति सीमा तय करने और रात्रि में पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की।
वन्यजीव प्रेमियों और सामाजिक संगठन इस घटना पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं और समय रहते ठोस कदम उठाने की अपील कर रहे हैं।
