चांदरास में पेंथर ने दौ बछड़ों को बनाया शिकार।

चांदरास । वितरित को फिर पैंथर ने एक बिछड़े को अपना शिकार बना डाला, जबकि एक अन्य को गंभीर घायल कर दिया।

चांदरास ग्राम में अन्याराणि माताजी कापड़िया रास्ते पर बरदु लाल रेगर के खेत पर बाड़ा बना रखा जिसमें मवेशी बांध रखें थें। पैंथर ने एक बछड़े को मार डाला । वहीं दूसरी तरफ हजारी लाल रेगर के बाड़े में बंधे एक ओर बछड़े गले खाकर जख्मी कर दिया। पेंथर ने दौ मवेशीयो पर हमला करने से क्षैत्र वासीयों में भय का माहोल हैं।

ग्रामीण शांति लाल रेगर बताया की सुबह जब गाय को दुने बाड़े में किसान पहूचे तब पता चला। ओर यह जानकारी गाव में दी। पेंथर के पद मार्क भी देखनें को मिलें।पेंथर से आस पास के गांवों में भय माहोल हैं। गांव के पास ही कापड़िया में दौ दिन पहले एसे ही मवेशीयो पर हमला हुआ। इस घटना की सुचना बागोर पुलिस को दीं। जिससे पुलिस मोके पर पहुंची।

Next Story